भवन
महाविद्यालय भागीरथी के पावन तट पर स्थित है। यह स्थान नगर के कोलाहलपूर्ण वातावरण से दूर पठन-पाठन के लिए सर्वथा उपयुक्त है । समस्त सुविधाओं सहित पर्याप्त कक्ष हैं। शिक्षण-कक्षाओं के अतिरिक्त पुस्तकालय भवन, एन० सी० सी० भवन तथा प्रशासनिक भवन है। भूगोल की एक सुसज्जित प्रयोगशाला है, जिसमें छात्रों के प्रयोगात्मक कार्यों के लिए पूर्ण व्यवस्था है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुदान से पाँच भाषण - कक्ष बन चुके हैं। महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सेमिनार आदि के आयोजन हेतु सभाकक्ष 'शारदा सभागार' उपलब्ध है।
पुस्तकालय एवं वाचनालय
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुदान से निर्मित महाविद्यालय के पुस्तकालय एवं वाचनालय के पृथक भवन हैं। उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले महाविद्यालय के अनुरूप पुस्तकालय में विविध विषयों की महत्वपूर्ण उच्चकोटि की पुस्तकों का संग्रह है। पचास से अधिक त्रैमासिक, मासिक, पाक्षिक, साप्ताहिक एवं दैनिक पत्र-पत्रिकायें छात्रों के अध्ययनार्थ पुस्तकालय में मँगाई जाती है। शोधार्थियों हेतु पुस्तकालय में विभिन्न विषयों में शोध एवं सन्दर्भ ग्रन्थ उपलब्ध हैं। पुस्तकालय से संलग्न एक वाचनालय है, जिसमें छात्र-छात्रायें एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुदान से कला एवं वाणिज्य विषय के शोधार्थियों के लिये शोध-कक्षों की स्थापना की गई है।
क्रीड़ा
मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी अत्यन्त आवश्यक है । इस विचार से कालेज में सभी प्रकार के खेलों की समुचित व्यवस्था की गई है। कालेज के पास हाकी, फुटबाल तथा क्रिकेट के लिए विस्तृत क्रीडास्थल है। बास्केटबाल, वालीबाल तथा बैडमिन्टन का भी उचित प्रबन्ध है । पैरललबार्स, होरिजण्टलबार्स भी छात्रों के लिए उपलब्ध है। कालेज की विविध खेलों की टीमें समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेती हैं । क्रीड़ा की व्यवस्था डॉ० हरि शिवनाथ गुप्ता, अधीक्षक के निरीक्षण में होती है ।
सैनिक प्रशिक्षण
कालेज में एन० सी० सी० के प्रशिक्षण का उत्तमोत्तम प्रबन्ध है । महाविद्यालय में एन.सी.सी. की दो प्लाटून्स हैं, जिनमें प्रतिवर्ष 108 कैडेट पंजीकृत होते हैं। कालेज एन० सी० सी० के कई छात्र भारतीय सेना के उच्चाधिकारियों के रूप में राष्ट्रगौरव की श्रीवृद्धि कर रहे हैं।
कम्प्यूटर शिक्षा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की वित्तीय सहायता से महाविद्यालय में अत्याधुनिक कम्प्यूटर प्रयोगशाला स्थापित की गई है । महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्राद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली से अनुमोदित BCC तथा CCC कोसों का संचालन किया जा रहा है।
इन दोनों कोर्सों का फार्म विवरणिका के साथ संलग्न है। विद्यार्थी प्रवेश के समय शुल्क जमा कर अपनी सीट सुरक्षित कर लें। इसके अतिरिक्त दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से MBA, MCA, M.Sc. (CS), PGDCA, BBA, BCA, BLIB, MLIB आदि कोसों का संचालन किया जा रहा है। जिसके लिये इच्छुक विद्यार्थी कम्प्यूटर केन्द्र में सम्पर्क करें। बी. ए. एवं बी. कॉम. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उक्त दोनों में से कोई भी एक (BCC या CCC) कोर्स अनिवार्य रूप से करना होगा ।
परिचय-पत्र
प्रत्येक छात्र को परिचय-पत्र कालेज कार्यालय से प्राप्त होता है। उस पर प्रत्येक छात्र को लघु आकार का (पासपोर्ट साइज) अपना चित्र लगाना होता है। छात्रों को अपना परिचय-पत्र सदैव अपने पास रखना आवश्यक है । परिचय-पत्र के प्रस्तुत करने पर ही पुस्तकालय से पुस्तकें प्राप्त होती हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को बिना परिचय पत्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी । चरित्र - प्रमाण पत्र, रेलवे कन्सेशन और रूपयों का भुगतान परिचय-पत्र प्रस्तुत करने पर ही किया जायगा । प्रधान अनुशासक द्वारा हस्ताक्षरित परिचय-पत्र का प्रतिवर्ष नवीनीकरण होता है।
अनुशासन समिति
महाविद्यालय में अनुशासन स्थापना के लिए एक अनुशासन समिति (प्राक्टोरियल बोर्ड) है, जिसके सदस्य प्राध्यापक और विभिन्न कक्षाओं के प्रतिनिधि स्वरूप छात्र होते हैं। यह समिति छात्रों के परस्पर विवादों को शान्तिपूर्ण ढंग से हल करती है।
पत्रिका
छात्र-छात्राओं की अन्तर्मुखी प्रतिभा एवं लेखन क्षमता को विकसित करने के लिए प्रतिवर्ष एक पत्रिका का प्रकाशन होता है, जिसमें छात्रों द्वारा हिन्दी, अंग्रेजी एवं संस्कृत में लिखित विभिन्न विषयों के ज्ञानवर्धक और रोचक लेखों को प्रकाशित किया जाता है ।
परीक्षाफल
किसी भी शिक्षा संस्था के महत्व का मूल्यांकन उसके परीक्षाफलों से होता है । गतवर्ष इस कालेज ने जहाँ सभी कक्षाओं में 80% से शत-प्रतिशत तक सफलता प्राप्त कर संख्यात्मक श्रेष्ठता प्रदर्शित की, वहीं गुणात्मक श्रेष्ठताओं में भी वे किसी से पीछे नहीं रहे हैं ।
ड्रेस कोड
सभी छात्र / छात्राओं के लिए ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है। ड्रेस इस प्रकार है-
- 1.) छात्रों के लिए ड्रेस का रंग सफेद शर्ट एवं ग्रे पैण्ट तथा सर्दियों में नेवी ब्लू स्वेटर या कोट होगा ।
- 2.) छात्राओं के लिए ड्रेस का रंग ग्रे कुर्ता, सफेद सलवार एवं सफेद दुपट्टा तथा सर्दियों में नेवी ब्लू स्वेटर या कोट होगा।
- 3.) विवाहित छात्राओं के लिए ड्रेस का रंग सफेद ब्लाउज एवं ग्रे साड़ी होगी।