महाविद्यालय में अनुशासनपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए अनुशासक मण्डल का गठन है। वर्तमान सत्र में डॉ. विनोद कुमार तिवारी मुख्य अनुशासक हैं। महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर गार्ड की व्यवस्था रहती हैं। कालेज में बाहरी छात्रों व अराजक तत्वों के प्रवेश पर अकुंश लगाने तथा अनुशासन व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त बनाने हेतु प्राचार्य एवं अनुशासन मण्डल के सदस्य परिसर में छात्र / छात्राओं के परिचय पत्र की समय-समय पर जांच करते रहते हैं। महाविद्यालय में ड्रेस कोड भी लागू है तथा सभी छात्र-छात्राओं को निर्धारित वेशभूषा में आने के लिए प्रेरित किया जाता है। स्वच्छ परिदृश्य के लिए प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र - छात्राओं का यथेष्ठ सहयोग लिया जाता है । महाविद्यालय परिसर में तम्बाकू व तम्बाकूयुक्त पदार्थों का सेवन वर्जित है। इन पदार्थों का सेवन करने पर तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत दण्ड का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त वाहनों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था, यथोचित पेयजल सुविधा, खेलकूद का विशाल प्रांगण तथा हरीतिमा युक्त वातावरण भी महाविद्यालय को शीर्ष स्थान प्रदान करता है।